काले रंग का पालतू कुत्ता भटककर पहुंचा शिव धोरा तक, मालिक की तलाश जारी
समाचार गढ़, 25 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
आडसर बास गोपाल गौशाला के पास से एक काले रंग का कुत्ता एक युवक के पीछे-पीछे चलकर शिव धोरा पहुंच गया। युवक तुलछ नाथ सिद्ध ने बताया कि कुत्ता पूरी तरह पालतू लग रहा है और उसके गले में रस्सी भी डाली हुई है। तुलछ नाथ ने फिलहाल उसे अपने घर पर सुरक्षित रखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि मोहल्ले के अन्य कुत्तों से इस कुत्ते को खतरा है, इसलिए इसे अस्थायी रूप से अपने पास रखा गया है। तुलसीदास नाथ, ने अपील की है कि इस खबर को अधिक से अधिक साझा किया जाए ताकि कुत्ता अपने मालिक तक पहुंच सके।
यदि किसी को इस कुत्ते के मालिक या संबंध में कोई जानकारी हो तो 9001814846 पर संपर्क करें।












