स्कूल की वैन में बड़ा हादसा टला, बच्चे नीचे गिरे
समाचार गढ़, 29 अक्टूबर 2025, बीकानेर। शहर में निजी स्कूलों की वैन व बालवाहिनियों पर निगरानी की कमी अब हादसों का कारण बन रही है। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बिना फिटनेस, कागजात और सुरक्षा मानकों के कई खटारा वैनें खुलेआम सड़कों पर दौड़ रही हैं।
बुधवार को पवनपुरी मार्केट के पास सोफिया स्कूल की एक वैन में बड़ा हादसा टल गया। चलती वैन का गेट अचानक खुल गया, जिससे 4 से 5 बच्चे सड़क पर गिर पड़े। गनीमत रही कि बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए, उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बच्चों को संभाला और परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वैन चालक जयकुमार मौके से भाग गया। परिजन जब स्कूल प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, तो किसी ने फोन नहीं उठाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन स्कूल वैनों की जांच नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में चल रही सभी स्कूल वैनों और टैक्सियों की सख्त चैकिंग करवाई जाए।










