समाचार गढ़, 5 नवंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से लापता युवती प्रकरण में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवती को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सुरक्षित दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार, युवती के लापता होने के बाद पिछले 9 दिनों से पुलिस की कई टीमें लगातार खोजबीन में लगी हुई थीं। पुलिस को सफलता तकनीकी जांच और एकत्र किए गए ठोस साक्ष्यों के आधार पर मिली। मामले में यह भी सामने आया कि युवती ने घर पर एक पत्र छोड़ा था, जिसमें लिखी बातों ने पुलिस को अहम सुराग दिया। इसी लीड के सहारे पुलिस युवती तक पहुंच सकी। फिलहाल पुलिस टीम युवती को लेकर श्रीडूंगरगढ़ लौट रही है।











