होटल पर दबिश, डेढ़ किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 9 नवम्बर 2025।
थाना पुलिस ने शनिवार रात सरदारशहर रोड पर स्थित ठुकरियासर गांव के एक होटल पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ पकड़ा। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस दल ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम में एसआई मोहन कड़वासरा, कांस्टेबल अनिल मिल, नरेंद्रसिंह, विनोद और रामसिंह शामिल थे। टीम ने ठुकरियासर स्थित होटल में रात करीब सात बजे दबिश दी, जहां से 1 किलो 880 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल संचालक कैलाश पुत्र कालूराम जाट निवासी ठुकरियासर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है तथा यह जांच भी की जा रही है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति किन लोगों को की जानी थी।










