पड़ोसी युवक ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों पर हमला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कॉलेज जाते समय एक छात्रा से पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने रास्ते में रोककर उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
पीड़िता के विरोध करने और ओलमा चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ आरोपियों ने मारपीट की। इतना ही नहीं, पीड़िता के घर पर पत्थर फेंकने व परिजनों को जान से मारने की धमकियाँ देने का भी आरोप लगाया गया है।
घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पड़ोसी युवक सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










