श्रीडूंगरगढ़ में युवक पर हमला और लूट, थाने में FIR दर्ज
अक्षय पान भंडार के पास हुई घटना, आरोपी बोले– विधायक के रिश्तेदार हैं
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अक्षय पान भंडार के पास 29 नवम्बर की रात युवक पर हमला कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित करण पुत्र श्यामसुंदर पारीक (24) निवासी कालूबास ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। करण के अनुसार, वह अपनी बहन की शादी के लिए वहां पर सामान लेने गया था। इसी दौरान एक काले रंग की मॉडिफाइड जीप (RJ31 UA 0028) वहां आई और उस पर विधायक लिखा हुआ था। साथ ही वहां एक मोटरसाइकिल भी आई जिस पर विकास सोनी व विष्णु शर्मा वहां आए। जीप में संदीप उर्फ शेरा भी वहां आया। विकास सोनी शराब के नशे में गाली-गलोच की, रोकने पर करण पर हमला कर दिया। हमले में करण के सिर व हाथ पर चोटें आईं। शोर सुनकर नंदराम गोदारा, अशोक पारीक और भरत जोशी पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने 4–5 और साथियों को बुला लिया। 7–8 लोगों ने मिलकर विधायक के करीबी होने का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट की। करण ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपी उसकी 35 ग्राम की सोने की चैन और 30 ग्राम का सोने का ब्रासलेट छीनकर ले गए। वहीं भरत जोशी के पास दुकान के 20 हजार रुपये और 17 वर्षीय अजय पारीक से भी सोने और चांदी की चैन आरोपियों ने छीन ली। करण ने पुलिस को बताया कि शादी की व्यस्तता के कारण रिपोर्ट दर्ज करवाने में देरी हुई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रतनलाल को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि अब परस्पर मामलें दर्ज हो गए हैं।









