समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के पूर्व नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता सरस्वती देवी राठी व कोंग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद रामचंद्र राठी के निवास पर आज सोमवार को भरतशरण महाराज (रामायणी) पहुंचे। इस दौरान महाराज ने राठी परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सेवा भावना व समपर्ण के जो भाव राठी में है वह अन्यत्र उन्हें देखने को नहीं मिला है। उन्होंने व्यक्ति के आदर व सम्मान को ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी बताया। इस दौरान सरस्वती देवी राठी, रामचंद्र राठी, मदन राठी, सुरतिदेवी तापड़िया, दुर्गादेवी सोनी, पुष्पादेवी नाई ने महाराज को शॉल श्रीफल देकर आदर व सम्मान किया। गौरतबल है कि महाराज भरत शरण आडसर बास के माहेश्वरी भवन में आयोजित भावगत कथा में श्रीभक्तमाल कथा (रामायणी) का संगीतमय वाचन कर रहे है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…