समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सांस्कृतिक- सामाजिक संस्थान श्री गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से गुरुवार को राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में युवा पत्रकार अशोक पारीक को यशस्वी पत्रकारिता सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के अन्तर्गत आपको इक्कीस हजार रुपये की राशि तथा शाॅल, श्रीफल तथा सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर माली ने बताया कि समिति, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी एक पत्रकार को यह सम्मान प्रति वर्ष प्रदान करेगी। समिति विगत तीन वर्षों से संगीत के क्षेत्र में भी एक प्रतिभा को पुरस्कृत करती रही है।
यशस्वी पत्रकारिता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री भीखमचंद पुगलिया होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्यामजी महर्षि करेंगे। सम्मान समारोह गुरुवार को प्रातः दस बजे होगा।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…