समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र को पिछले छः दिनों से लगातार कोहरे ने अपनी आगोश में ले रखा है।तो दूसरी तरफ सर्दी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। पिछले तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन के साथ साथ जीव जंतु भी कांपते हुए नजर आ रहे हैं।तेज सर्दी से धोरों पर ओस की बूंदे जमने लगी है। तेज सर्दी से फसलों को भी नुकसान की आशंका बढ़ती जा रही है।हालांकि कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।किसानों का कहना कि तेज सर्दी फसलों पर विपरित प्रभाव डाल सकती है। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।शाम होते ही गलियां सुनसान नजर आने लगी है।
दूसरी तरफ घने कोहरे ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दिया है।हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आ रहे हैं।वाहन चालक हेड लाइट तथा इंडिकेटर जलाकर चल रहे हैं। वाहन चालक सेवानंद ने बताया कि कोहरे में वाहन चालकों को जान हथेली में लेकर बड़ी सावधानी के साथ चलना पड़ता है।सेवानंद ने बताया कि कोहरे में वाहन चालकों को अपनी नजर स्थिर रखकर चलना पड़ता है हल्की सी नजर चुकने पर अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अच्छे जमाने के संकेत
लगातार आ रही धंवर कोहरे से आगामी अच्छे जमाने का अनुमान किसानों ने जताया है। सातलेरा गांव के बुजुर्ग किसान मालाराम तावनिया, सीताराम,कोडूराम जाखड़ ने बताया कि लगातार छा रहे कोहरे से आगामी अच्छा जमाना होगा तथा अच्छी बरसात का संकेत मिल रहा है। बिग्गा गांव के किसान बनवारी लाल जंवरिया ने बताया कि लगातार कोहरा आगामी जमाने का अच्छा संकेत है।