श्रीडूंगरगढ़। नववर्ष 2023 की शुभवेला की पूर्वसंध्या पर कस्बे में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है। आयोजक लालजी झंवर ने बताया कि कस्बे में नववर्ष के स्वागत को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। इसके लिए शानदार और यादगार रूप से नववर्ष मनाने के लिए 31दिसम्बर को भव्य आयोजन किया जा रहा है।
नववर्ष 2023 की शुभवेला की पूर्वसंध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज
स्थान: ओसवाल पंचायत भवन, कालूबास
दिनांक: 31दिसम्बर, 2022
समय: दोपहर 12:30 से 3:30
&
शाम 6 बजे से नववर्ष के स्वागत तक
कार्यक्रम शुल्क: ₹400/- प्रतिव्यक्ति
भोजन मेनू
लाइव काउंटर
- गरमागरम देसी घी जलेबी
2.केसर डॉयफ्रूट दूध कड़ाही - पावभाजी
- चाऊमीन
मैन कोर्स
- देसी घी डॉयफ्रूट गाजर हलवा
- दाल के चपटे बड़े
- देसी घी हल्दी सब्जी
- कड़ाई पनीर सब्जी
- लहसुन की चटनी
- धनिया की चटनी
- टमाटर की चटनी
- बैजट की रोटी
- फुलका
- हैदराबादी बिरयानी
- चावल
- दाल
- कडी
- डिस्को
विशेष आकर्षण:
1.कार्यक्रम में बीकानेर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
- यादगार 2023 के लिए स्वागत सेल्फी पॉइंट।
- प्री बुकिंग टिफ़िन सर्विस उपलब्ध।
सम्पर्क: 9983183891; 8955069303
फैमिली स्पेशल कपल ऑफर
हसबैंड वाइफ के निर्धारित शुल्क के साथ कपल के प्रति बच्चे पर सिर्फ ₹250/- शुल्क रहेगा।