
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 सातलेरा थार डेयरी के पास स्कॉर्पियो का बाइक की टक्कर हो गई है जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। बाइक सवार राकेश बाना निवासी बाना के सिर पर चोट आई है सूचना पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस घायल को श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आई वहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है।



