
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बोलेरों केम्पर चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थी राजूराम पुत्र पूर्णाराम भुंवाल ने थानाधिकारी को बताया कि उसकी गाड़ी एन.एच. 11 स्थित उसके खेत में बने ट्यूबवैल के पास खड़ी करके सो गये। सुबह 5 बजे उठकर देखा तो उसकी गाड़ी गायब थी। इधर-उधर तलाश करने पर अज्ञात युवकों के पदचिह्न मिले। अज्ञात व्यक्ति उसकी गाड़ी को धक्का देकर खेत से बाहर ले गये। खेत में बने बरामदें में गाड़ी की चाबी टंगी हुई थी जिसको उतारकर ताला खोलकर गाड़ी चुराकर ले गये। उसकी गाड़ी के ऑरीजनल कागजाद गाड़ी में ही रखे हुए थे। गाड़ी के नम्बर RJ07GD6893 चेसिस नंबर MA1RU2TNKN3A82023 है। पार्थी ने थानाधिकरी से मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

