समाचार-गढ़, 14 फरवरी 2023, श्रीडूंगरगढ। गौमाता भंडारा गौशाला समिति द्वारा सनातन श्मशान भूमि परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्री रामकथा के तृतीय दिवस की कथा सुनाते हुए युवा संत संतोष सागर जी ने कहा कि ब्राह्मण को लोभी नहीं होना चाहिए और राजा को संतोषी नहीं होना चाहिए। राजा अपने राज्य का विस्तार अपनी जनता के हित में करता है, वही राजा पुण्य का भागी बनता है। साधु के बारे में संतजी ने कहा कि साधु जीवन से हारकर नहीं बनना चाहिए, हरि के लिए वैराग्य अपनाना साधु के लिए ठीक है। राम जन्म की कथा सुनाते हुए उन्होंने यह कहा कि जीवन के मंथन से भगवान की भक्ति जगती है और भक्ति से भगवान प्राप्त होते है।
आज के यजमान श्यामसुंदर-लक्ष्मीदेवी मोदी थे। रामकथा सुनने के लिए दूसरे शहरों गांवों से भी अनेक श्रद्धालु श्रोता उपस्थित हुए। राम जन्म को, कथा के दौरान अत्यंत उत्सव पूर्वक मनाया गया। खूब बधाइयां बांटी गई। अनेक गौ भक्तों ने आज गौमाता भंडारा में राशि का समर्पण किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…