समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने मंगलवार को गांधी पार्क मैन बाजार में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में
दो मिनट का मौन रखकर,पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा, जिला महामंत्री रामुनाथ जाखङ, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी , पवन नाई, सुभाष जावा मनीष जोशी, विमल शर्मा, रवि जावा, श्रवणसिंह पुनदलसर, पूनम मेघवाल, धर्मेंद्र सिन्धी, रवि नायक, लक्ष्मी सुथार, जिया जांगिड़, रजनी प्रजापत, ज्योति मीणा, आरती रैगर, कांता रेगर, कृष्णा मीणा, रितु सुथार, नीरज प्रजापत, सुरेंद्र गोदारा, मुरारी माली, सेठी मेघवाल, रामवतार शर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…