समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक आज दिनांक 26 फरवरी रविवार को स्थानीय गांधी पार्क में प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य मेघराज आँवला ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे मे बताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पट्टा अभियान की विसंगतियों के कारण अभी तक जारी हुए सभी पट्टो की सम्पूर्ण सूचना आरटीआई के माध्यम से ली जाए। सुभाष जावा ने श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई की अनियमितताओ की शिकायत की।जिलाध्यक्ष राम कूकना ने सभी नव सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में बंशी स्वामी,कालूराम पुरोहित,कुसुम प्रजापत , खुशबू प्रजापत, ममता सेन, देवकी तिवाड़ी, आरती रेगर, ज्योति मीणा, कृष्णा मीणा,भूमि तोलम्बिया , अनिल वाल्मीकि , इंद्रसिंह पुन्दलसर , श्रवणसिंह पुन्दलसर, मुकेश नट , शंकर स्वामी , रामावतार शर्मा , ओमप्रकाश सारण, सांवरमल सारण, भेरू सोनी, सांवरमल प्रजापत, मुरारी माली, नीरज प्रजापत, बजरंग प्रजापत, रवि जावा, विमल शर्मा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…