समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही गांवों में होली की रंग परवान पर नजर आ रही है।
शनिवार को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में वीर बिग्गाजी स्टेडियम में फागोत्सव मनाया गया । फागोत्सव के इस कार्यक्रम में मामराज एंड पार्टी उदरासर, मांगीलाल एंड पार्टी बिग्गा, मोटसरा एंड पार्टी ठुकरियासर, रसिया एंड पार्टी सातलेरा के कलाकारों ने चंग पर एक से बढ़कर एक धमाल से होली के रसियो को झूमने पर मजबूर कर दिया । गायक कलाकारों सांवरिया तेरे नाम बिना तथा गांजो पीजा रे सदा शिव भोला अमली जैसे आस्थामय धमालो से श्रोताओं का मन मोह लिया । स्वांग रचा कर महरी बने युवाओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कलाकारों ने हारमोनियम से निकलती सूरमधुर ध्वनि के बीच होली खेलण आज्यो र कान्हा बिरज में धमाल पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाल कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होली का रंग जमा दिया। इस फागमहोत्सव में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से दर्शकों के लिए टेंट कुर्सियां लगाकर बैठने की व्यवस्था के साथ साथ चाय की व्यवस्था की गई। कलाकारों के लिए भोजन की व्यवस्था समाजसेवी कोडाराम जाखड़ द्वारा की गई। इस फाग उत्सव कार्यक्रम में सातलेरा के अलावा तोलियासर, श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, जैसलसर सहित आसपास गांव ढाणियों से सैकड़ों की तादाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी । ग्रामीणों ने सफल कार्यक्रम पर सभी का आभार व्यक्त किया ।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…