समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन भारत द्वारा नवस्थांत्रित उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी का सम्मान किया गया। SDM चौधरी ने विगत वर्षो में हुए संगठन द्वारा किए गए कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी ली व सभी कार्यों की बहुत प्रसंशा की विशेष कर गेट वेल सून सीएचसी अभियान की। उन्होंने सभी सदस्यों की जानकारी ली और भविष्य में और ऐसे सामाजिक और जागरूक कार्य करने को प्रेरित किया और कहा की गर्मी आ रही है इसलिए एक अभियान के तहत लोगो को पक्षियों के लिए घर लगाने हेतु और पानी रखने हेतु जागरूक करे साथ ही चिरंजीवी योजना की विशेषता बताते हुवे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना के अंतर्गत जोड़ने के लिए संगठन के अंतर्गत आम लोगो को जागरूक करे।प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले काफ़ी वर्षो से जल की समस्या जस की तस बनी हुई है और गर्मी अभी आने वाली है और हमारा संगठन बहुत बार जल विभाग को उपरोक्त समस्या हेतु ज्ञापन दिया पर अभी तक कोई स्थाई निवारण नही निकला जिसके कारण गरीब तबके के लोगो को पानी के टैंक डलवाना पड़ता है जो काफी पीड़ादायी है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरला आचार्य, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारती व्यास, जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली, पवन आसोपा, कैलाश व्यास, ऋतिक खत्री आदि साथ रहे।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…