समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के नेशनल हाइवे 11 झंवर बस स्टैण्ड के पास एक इको गाड़ी का टायर फटने से रेलिंग से टकारा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में 3 जनें सवार थे जिसमें दो महिलाएं थी। यह गाड़ी बीकानेर जा रही थी। सूचना पर आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई। तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…