समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मोटरसाइकिल पार्ट्स की एक दुकान में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसको लेकर प्रार्थी भागीरथ शर्मा पुत्र दुलीचन्द जाति ब्राह्मण निवासी बिग्गा ने थाना अधिकारी को परिवाद लेकर सामान बरामद करने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रार्थी ने बताया कि मेरी मोटरसाईकिल पार्टस की एक दुकान एन.एच. 11. जीओ ऑफिस के पास स्थित है। दिनांक 5 अप्रेल को रात्रि में मेरी उक्त दुकान के पिछे के साईड के दो गेट तोड़कर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुसकर 18,000/- अखरे अट्ठारह हज़ार रूपये व लाखों रूपये का मोटरसाईकिल पार्टस का सामान चोरी करके ले गये। आज सुबह 11.00 बजे पड़ौसी दुकानदार बाबुसिंह ने हमें सूचना देकर बताया कि आपकी दुकान के पिछे के गेट तोड़े हुए है। तब हमनें दुकान आकर देखा तो दुकान के गले 18,000/- रूपये गायब मिले व मोटरसाईकिल पार्टस का लाखों रूपयों का सामान गायब है। प्रार्थी ने अज्ञात अभियुक्तगण से चोरी हुए रूपये व सामान बरामद कर वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…