समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। महाविद्यालय के डॉ. विनोद सुथार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परीक्षा के दौरान फ्लाइंग टीम ने रूम नंबर 28 में एक छात्रा पर शक होने पर उसके आधार कार्ड की फोटो से मिलान किया, जो सही नहीं पाया गया। पूछताछ में युवती ने किसी अन्य छात्रा के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार की। इस पर ऑब्जर्वर टीम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र मीणा को सौंपी गई है।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…