समाचार गढ़, 25 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ। राजस्थान विधानसभा कक्ष में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को विधायक ताराचंद सारस्वत ने अवगत करवाते हुए किसानों की मांगों को रखा विधायक सारस्वत ने बताया कि वर्तमान समय में श्रीडूंगरगढ तहसील के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश में मूँगफली की बिजाई का समय चल रहा है, जिसके तहत नये प्रस्तावित कनैक्शन एवं पुराने कृषि कनैक्शन के लोड को मध्यनजर रखते हुए श्रीडूंगरगढ खण्ड के अंतर्गत प्रसारण से संबंधित आपेक्षित सुधार व कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जाए।
विधायक सारस्वत ने बताया प्रस्तावित / स्वीकृत कार्यो को जल्द पूर्ण करने की मांग रखी।
विधायक सारस्वत बताया कि 220 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ पर वर्तमान में(1×100+1×160) MVA क्षमता के पावर ट्रॉसफॉर्मर स्थापित है, जो कि नये प्रस्तावित कनैक्शन एवं पुराने कृषि कनैक्शनों को मध्यनजर रखते हुए ओवरलोड चल रहे है। इस हेतु उक्त सबस्टेशन पर (1×100) MVA के स्थान पर (1×200) MVA की क्षमता के पावर ट्रॉसफॉर्मर स्वीकृत कर स्थापित किया जाए। 220 केवी जीएसएस सैरूणा जो कि वर्तमान में स्वीकृत है, जिसे शीघ्र ही निर्माण एवं चालू करने व वर्तमान में 132 केवी रीड़ी ऊपनी लाईन ओवरलोडिंग होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या के चलते निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति नही की जा रही है। इस हेतु स्वीकृत 132 केवी जीएसएस जाखासर के अधूरे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने स्वीकृत 132 केवी जीएसएस राजपुरा जो कि काफी लम्बे समय से स्वीकृत है तथा क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने हेतु उक्त जीएसएस के अधूरे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने प्रस्तावित 11 किमी LILO 132 केवी S/C श्रीडूंगरगढ-बादनू लाईन के कार्य को स्वीकृत कर पूर्ण करवाना तथा वर्तमान में श्रीडूंगरगढ खण्ड के अंतर्गत लगभग 180 कृषि उपभोक्ताओं के जले हुए ट्रॉसफॉर्मर, नये कृषि कनैक्शनों हेतु लगभग 110 व लोडवृद्धि हेतु लगभग 30 ट्रॉसफॉर्मर लंबित है, जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर आवंटित कर सुचारू विद्युत आपूर्ति करने तथा वर्तमान में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य प्रस्तावित है तथा उक्त कार्यों को पूर्ण किया जाए। एल एण्ड टी कंपनी को कार्यादेश जारी किया जा चुका है तथा संबंधित फर्म के द्वारा श्रीडूंगरगढ खण्ड के 33 केवी जीएसएस से संबंधित कार्य – 03 ,33 केवी फीडर विभाजन से संबंधित कार्य,11 केवी फीडर विभाजन से संबंधित कार्य 212,11 केवी फीडर Segrecation से संबंधित कार्य 10
,एचवीडीएस और डीटीआर गांव – 104 कार्यादेश की शर्तों के अनुसार संबंधित फर्म द्वारा उक्त सभी कार्य दिनांक 01.04.2023 को आरंभ कर दिनांक 30.06.2025 तक पूर्ण किया जाना बाकी है। चूँकि फर्म को आवंटित किये गये कार्यों की प्रगति बहुत ही धीमी है, जिसके अभाव में उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में बाधा उत्पन्न हो रही है । इन कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने सहित क्षेत्र की बिजली संबधित समस्याओं का निराकरण की मांग की।
बैठक में ऊर्जा मंत्री सहित संभाग भर के सभी विधायकगण एवम ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र की बिजली संबधित समस्याओं पर मंत्री नागर ने शीघ्र निराकरण करने की मांग पर आश्वस्त किया।