समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 29 अप्रैल 2024। कलयुग के अवतारी पुरुष बाबा श्री हरिराम जी महाराज की पुण्य स्थली ग्राम झोरड़ा में बाबा श्री हरिराम जी महाराज की 81 वीं पुण्य तिथि पर झोरड़ा स्थित मंदिर में मंगलवार रात्रि को बाबा श्री हरिराम जी महाराज का विशाल जागरण होगा ।जिसमे कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज का यशोगान किया जायेगा।मंदिर कमेटी के रमेश दाधीच ने बताया कि बाबा श्री हरिराम जी महाराज की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।दाधीच ने बताया कि मंगलवार को सुबह यहां हवन का आयोजन किया गया।रमेश दाधीच ने बताया कि प्रोग्राम को यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा ।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…