तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने चार गोवंशों को रौंदा, एक घायल, शराब के नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने पीछा कर दबोचा
समाचार गढ़, 8 अक्टूबर 2025, सेरूणा। नेशनल हाईवे 11 पर मंगलवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सड़क पर बैठी गायों को रौंद डाला। हादसे में चार गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा सेरूणा थाना क्षेत्र के सेरूणा स्टैंड के पास रात करीब 12 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और बीकानेर की दिशा में भाग निकला। सूचना मिलते ही सेरूणा थाना पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर ट्रक का पीछा किया। कुछ दूरी पर पुलिस ने कंटेनर को रोकते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार सुबह चारों मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करवाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर गोवंशों की सुरक्षा व ट्रकों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।










