समाचार गढ़, 1 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़।
नापासर थाना क्षेत्र के रायसर के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे ट्रैक्टर की एक टैंकर से भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में बिग्गाबास रामसरा निवासी दिलीप कुमार की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ट्रैक्टर में सवार अन्य दो व्यक्ति नत्थूराम (बिग्गाबास रामसरा) और संजय (नोहर निवासी) गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका पीबीएम अस्पताल, बीकानेर में उपचार जारी है। हादसे के दौरान ट्रैक्टर व टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे आ रहे दो अन्य वाहन भी उनसे टकरा गए। नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










