समाचार गढ़ 20 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि तीन युवकों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर घर से उठाकर ले गए और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के बयान दर्ज किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ निकेत पारीक स्वयं कर रहे हैं।










