अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री प्रथम अनंत बागरेचा अपनी टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर स्वागत
समाचार-गढ़, 28 अगस्त 2023। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री प्रथम अनंत बागरेचा व अभातेयुप सदस्य अजय पिंचा प्रभारी पियूष लूनिया, पूर्व प्रभारी चमन दुधेडिया, गोपाल लूणावत, मनीष बाफना रविवार को रात्रि 9 बजे सेवा केंद्र मालू भवन श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें।
जहां सभी ने सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी डॉ. संपूर्णयशा सहित ठाणा-17 के दर्शन किये तथा सुखपृछा की साध्वीश्री ने स्थानीय परिषद की कामों की सराहना की। उसके पश्चात सभी ने एक साथ मंगल पाठ सुनकर तेरापंथ भवन (उपरलो) में तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल के युवा व किशोर साथियों से मीटिंग कर विभिन्न आयामों की जानकारी ली। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सभी को जैन दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष मनीष नौलखा और मंत्री दीपक सेठिया द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। सभी महानुभावों ने तेयुप व किशोर मण्डल द्वारा किये गए कार्यों और कार्यकर्ताओं की सराहना की और कुछ नए कार्य और करने की प्रेरणा दी।
अध्यक्ष ने सीपीएस कार्यशाला दानदाता परिवार पृथ्वीराज झंणकार देवी बोथरा के सहयोग से करवाने की घोषणा की।
तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के वर्तमान टीम के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित आजीवन सदस्य, तेरापंथ किशोर मंडल के साथी, जेटीएन प्रतिनिधि चमन श्रीमाल परामर्शक अशोक बैद, अंकेक्षक अभिजीत पुगलिया आदि गणमान्य व्यक्ति मीटिंग में मौजूद रहे।