समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जालबसर निवासी 16 वर्षीय श्रवणकुमार पुत्र बुधाराम जाट व 20 वर्षीय लालचंद पुत्र जगराम जाट ने थाने पहुंच कर तीन नामजद सहित आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह श्रीडूंगरगढ़ में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने गाँव के कोजूराम पुत्र मुखराम जाट से 1200 रुपये मांग रहा था। मेरे द्वारा तकादा भी किया जा रहा था। शनिवार को आरोपी कोजूराम ने उसे लोकेशन भेजकर रुपये देने के लिए बुलाया। परिवादी अपने साथ रहने वाले लालचंद व दानाराम को लेकर पैदल ही मौके पर पहुंचा। यहां पहले से मौजूद कोजुराम सहित कालूराम जाट, गोपीराम जाट व पांच अन्य जने गाड़ियों से उतरें हमें गंदी गालियां निकाली और मारपीट की। आरोपियों ने लालचंद के हाथ से सोने की अंगुठी व 750 रूपए जबरन छीन लिए व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…