समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। आज श्रीडूंगरगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर सम्मेलन हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई श्रीडूंगरगढ़ में नगर सम्मेलन का आयोजन बाहेती भवन में हुआ इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अरविंद चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 76 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा तय कर ली है। विद्यार्थी परिषद दिन क्षेत्र वर्षों में विश्व के सबसे बड़े गैर राजनीतिक छात्र संगठन के रूप में विकसित हुआ है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के प्रति समर्पित छात्र शक्ति तैयार करने का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण के विचार को लेकर आगे बढ़ने वाला संगठन है। जिला संयोजक पुनीत शर्मा व जिला प्रमुख अशोक सिंह का प्रवास रहा। इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री नवरत्न सिंह उपस्थित रहे। नवीन कार्यकारिणी घोषणा में नगर मंत्री लालचंद मेघवाल का निर्वाचन हुआ नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी नगर सह मंत्री रणजीत बावरी ,रामकरण नायक, सीमा तावणियां, श्रवण नाई, खेलो भारत संयोजक किशन कार्यालय मंत्री लालचंद शर्मा राष्ट्रीय कला मंच संयोजक भूमिका SFS संयोजक भावना सिंधी नगर कार्यकारिणी सदस्य धनाराम कैलाश श्याम योगेश नैना लांबा कैलाश सारस्वत,श्याम सारस्वत,दानाराम धतरवाल,भूमिका सारस्वत,लीला आदि मौजूद रहे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…