ACB की बड़ी कार्रवाई : हेड कांस्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025, सीकर। झुंझुनूं एसीबी टीम ने शुक्रवार को सीकर जिले के रानोली थाने में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने थाने के हेड कांस्टेबल रामनिवास को 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथों दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार रामनिवास ने गुमशुदगी के एक प्रकरण की जांच के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई एसीबी डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर की गई।










