समाचार गढ़, 12 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी गौरीशंकर रेगर ने अपनी कब्जे वाली जमीन पर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाने और धमकाने के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 65 वर्षीय गौरीशंकर ने बताया कि वार्ड नंबर 24 में स्थित उनके प्लॉट का कई वर्षों से वह उपयोग कर रहे हैं, लेकिन श्रवणकुमार रेगर, उनके बेटे बाबूलाल और बाबूलाल की पत्नी सुशीलादेवी ने षड्यंत्र रचकर इस जमीन का फर्जी पट्टा सुशीलादेवी के नाम करवाया।
परिवादी के अनुसार, 22 फरवरी 2023 को इस प्लॉट का पंजीकरण करवा लिया गया, जिसमें गवाह के तौर पर रूकमादेवी और सोहनलाल रेगर का नाम शामिल किया गया। जब गवाहों से पूछताछ की गई तो उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अंगूठे और हस्ताक्षर धोखे से लिए गए थे। गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि वे उन्हें उनकी जमीन से बेदखल करेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंपी है।