समाचार गढ़, 30 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास तेजाजी नगर स्थित एक मकान में नगदी व आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में भंवर लाल पुत्र रामकरण जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच भागीरथ पुत्र रामलाल दुसाद ने उसके घर चोरी की है। आरोपी ने उसके घर से नगदी व आभूषण चोरी किए हैं। आरोपी ने चार लाख ₹15000 व सोने चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल मोहनलाल को सौंपी है।










