समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री महाश्रमण का सानिध्य श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को आठ दिनों तक मिलेगा। यह जानकारी जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। महासभा द्वारा जारी किए गए रूट चार्ट के अनुसार आचार्यश्री 17 जून तक बीकानेर के गंगाशहर में प्रवास करेगें एवं 18 जून को वहां से प्रस्थान कर 21 जून को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव देराजसर पहुंचेगें। यहां से 22 जून को लखासर प्रवास होगा एवं 23 को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें। श्रीडूंगरगढ़ में 23-24-25 का प्रवास रहेगा एवं 26 को तोलियासर, 27 को आडसर, 28 को मोमासर का प्रवास रहेगा। इसके बाद 29 को लाछडसर होते हुए 30 जून को राजलदेसर पहुंचेगें। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में उनके प्रवास को लेकर स्थानीय जैन सभा सहित धर्मसंघ की सभी संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं श्रावकों में उत्साह है। आचार्यश्री के प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर आचार्यश्री के दर्शन करेगें।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…