श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार एक्यूपंक्चर शिविर, 55 मरीजों को मिला बिना दवा उपचार का लाभ
समाचार गढ़, 11 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में रविवार को पहली बार एक्यूपंक्चर (Acupuncture) का निशुल्क शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 55 लोग अपनी-अपनी शारीरिक समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। शिविर में मशीन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और बिना दवा कई जटिल व पुरानी बीमारियों का उपचार किया गया।

शिविर में पहुंचे मरीजों का उपचार प्राचीन चीनी पद्धति एक्यूपंक्चर से किया गया, जिसमें शरीर के विशेष बिंदुओं पर बारीक सुइयों द्वारा दबाव देकर रोगों का स्थाई समाधान किया जाता है। यह उपचार शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है।
उपचार के लिए आए मरीजों में अधिकांश को गर्दन दर्द, कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, माइग्रेन, लकवा, एलर्जी, पेट के रोग और मोटापे जैसी समस्याएं थीं। विशेषज्ञ Dr. S.S. Tanwar (B.Acu., NBBS) ने इन रोगों का परीक्षण कर एक्यूपंक्चर पद्धति से उपचार किया।

शिविर का आयोजन नेहरू पार्क के पास, गौरीशंकर आसोपा के मकान, कालू बास में किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के निःशुल्क शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे ताकि लोग बिना दवा, प्राकृतिक उपचार से स्वस्थ जीवन पा सकें।
अगर आप भी एक्यूपंक्चर पद्धति से स्थायी उपचार चाहते है तो ऊपर दिए गए पते पर पहुंच कर अपना उपचार शुरू करवाए।














