
समाचार गढ़ 26 मार्च 2025 बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कुछ ही घंटों के दौरे पर बीकानेर पहुंचे। वे स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा के झोंकों ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी।
तेज आंधी के कारण कई जगहों पर टेंट टूटकर गिर गए, जिससे सम्मेलन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए कि अचानक यह क्या हो गया। हालांकि, मुख्यमंत्री ने बिना रुके अपना भाषण जारी रखा।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।