समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी माहिया द्वारा किसानों के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में कृषि विभाग के नए सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय का सृजन किया गया है। जिस पर विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री लालचंद जी कटारिया का क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी महिया ने लगातार मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत करवाते हुए बजट में मांग की थी कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बीकानेर कृषि विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता है। जिससे किसानों का समय एवं धन लगता है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कृषि विभाग के नए कार्यालय की मांग पिछले कई वर्षों से लगातार की जा रही है। वर्तमान आम बजट में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया गया है जिसमें किसानों को उनके निकटतम स्थान पर विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राज्य में 5 नए सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है। किसान हितेषी विधायक महिया ने लगातार किसानों से जुड़े हुए मुद्दे सदन में उठाए हैं तथा मुख्यमंत्री को लगातार अवगत कराया। नए कृषि कार्यालय की घोषणा से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। विधायक महिया ने बताया कि अब किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…