
समाचार गढ़ 25 मार्च 2025 बीकानेर के रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की जिला समिति बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला संयोजक पुनीत शर्मा और जिला प्रमुख अशोक सिंह राठौड़ ने किया।
इस बैठक में श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रांत खेल संयोजक कृष्णा प्रजापत, भाग संयोजक प्रवीण गुसाईं, नगर मंत्री लालचंद मेघवाल, नगर खेल संयोजक किशन शर्मा, जिला समिति सदस्य लालचंद गोयल, गोतम शर्मा और अंजू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम, ग्रीष्मकालीन योजना बैठक, संपर्क प्रवास, आयाम कार्य एवं गतिविधियों की स्थिति, नगर खेल कुम्भ, नगर समीक्षा बैठक, जिला समीक्षा बैठक और छात्रा कार्य विस्तार हेतु योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने इन सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने की रणनीति तैयार की।
