समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़, 28 सितम्बर। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष ने उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए फसल कटाई प्रयोग का कार्यक्रम बनाने और उसे जारी करने की मांग की है। बजरंगसिंह ने बताया कि तहसील में फसल कटाई प्रयोग में बड़ी गड़बड़ी होती है, जिसमें कुछ कर्मचारी ठीक से प्रयोग नहीं करते। यह गड़बड़ी फसल बीमा कंपनियों के साथ मिलीभगत कर की जाती है, जिससे किसानों को नुकसान के बावजूद बीमा क्लेम नहीं मिल पाता। संघ ने फसल कटाई प्रयोग ग्राम समिति की देखरेख में कराने की मांग की है ताकि इस गड़बड़झाले पर रोक लगाई जा सके और किसानों को उनका बीमा क्लेम मिल सके।












