समाचार गढ़, 28 सितम्बर, बीकानेर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने काफिले के साथ बीकानेर पहुंचे गए हैं। बेनीवाल यहां म्यूजियम सर्किल पहुंचकर जवान रामस्वरुप कस्वां को शहीद का दर्जा देने व सैनिक बोर्ड के अधिकारी को निलंबित करने की मांग का समर्थन करेंगे। बता दें कि हनुमान बेनीवाल के साथ बड़ी संख्या में गाडिय़ों का काफिला पहुंचा है। ऐसे में जगह-जगह जाम की स्थितियां देखने को मिली। बताया जा रहा है कि धरना स्थल पर अगर मांगों को नहीं माना गया तो शाम को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…