समाचार गढ़ डेस्क, 13 दिसम्बर 2024। हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ का दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए बीएनएस की धारा-105 (गैर इरादतन हत्या) और धारा-118(1) (खतरनाक साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत केस दर्ज किया गया है।
हिरासत के दौरान अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी बेहद परेशान और भावुक नजर आईं। इस मुश्किल घड़ी में अल्लू अर्जुन उन्हें सांत्वना देते और दुलारते दिखे। यह घटना फिल्म के प्रमोशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करती है।
क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के लिए आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सही तरीके से नहीं संभाली गई, जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जिससे आक्रोशित लोगों ने आयोजकों पर सवाल उठाए।
यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में सितारों द्वारा प्रमोशन के दौरान सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाहियों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।