राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच शिक्षा विभाग ने तय की शीतकालीन छुट्टियां
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है और दिन-रात के तापमान में गिरावट के चलते लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक घोषित कर दिए हैं, वहीं मौसम बिगड़ने पर इन छुट्टियों में बढ़ोतरी की संभावना भी जताई गई है। विभाग पहले ही शिविरा पंचांग जारी कर चुका है, जिसमें वर्षभर की छुट्टियों, परीक्षाओं और गतिविधियों का पूरा विवरण शामिल है। पिछले सत्र में अवकाश को लेकर बने भ्रम के चलते इस बार तिथियां पहले से ही निर्धारित कर दी गई हैं, ताकि स्कूली कार्य प्रभावित न हों। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि संशोधित करते हुए अब 19-20 दिसंबर निर्धारित की है, जबकि अन्य सभी गतिविधियां शिविरा पंचांग 2025-26 के अनुसार ही संचालित होंगी।










