
समाचार गढ़, 16 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मुख्य बाजार में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। गांधी पार्क के पास माली मिष्ठान भंडार चलाने वाले प्रकाश माली को दुकान के पास एक पर्स मिला, जिसमें 11 हजार रुपए से अधिक नकद राशि, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
प्रकाश माली ने बिना देर किए समाचार गढ़ को इसकी सूचना दी। जब पर्स की जांच की गई तो उसमें लगी फोटो के आधार पर वह पर्स विमल पुगलिया का निकला। इसके बाद पुगलिया से संपर्क कर जानकारी दी गई और वे तुरंत माली मिष्ठान भंडार पहुंचे।
अपना पर्स सही-सलामत पाकर विमल पुगलिया ने प्रकाश माली की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनका आभार जताया। इस दौरान हिमालय ड्रग हाउस के ललित बाहेती व मोहित माली भी मौके पर मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने भी प्रकाश की ईमानदारी को सलाम किया और कहा कि ऐसे लोग समाज में भरोसा बनाए रखते हैं।