
समाचार गढ़, 30 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। आज शाम ईद का चाँद नज़र आ गया और ईद का चांद नजर आते ही पूरे मुस्लिम समुदाय में हर्ष और उल्लास छा गया। नगर की मस्जिदों और मोहल्लों को फ़रियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है, जिससे हर ओर रोशनी का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह 8:30 बजे ईदगाह के इमाम फजले हक ईद की नमाज अदा करवाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। ईद की तैयारियों को लेकर घर-घर में उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।घरों में पारंपरिक मिठाइयाँ और पकवान बनने लगे हैं, जिससे पूरे इलाके में मीठी खुशबू फैल गई है। बाजारों में रौनक छाई रही और लोग नए कपड़े, सेवइयाँ और ईद की जरूरी चीजें खरीदने में व्यस्त रहे। ईद के मौके पर भाईचारे और सौहार्द की यह झलक श्रीडूंगरगढ़ में धर्म और प्रेम की मिसाल पेश कर रही है।



