समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 27 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के गांव सातलेरा की दिखनादी रोही स्थित कांकड़ पर सुख समृद्धि की कामना को लेकर गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का रात्रि विशाल जागरण आज होगा । जन सहयोग से आयोजित होने वाले इस जागरण में जानी मानी भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की आस्थामय प्रस्तुतियां देकर यशोगान किया जायेगा। जागरण को लेकर वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त तैयारियों में जुटे हैं।जागरण कमेटी के नंदकिशोर तावनिया ने बताया कि आस पास के खेत मालिक मिलकर हर साल यहां रेलवे लाइन के पास कांकड़ पर सुख समृद्धि की कामना को लेकर जागरण का आयोजन रखते हैं। तावनिया ने बताया कि जागरण को लेकर सातलेरा, बिग्गा सहित आस पास के खेत ढाणियों में बुलावा भेजा गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…