समाचार गढ़, नई दिल्ली। बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर झांसी में पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। इस हमले में किसी ने उनके चेहरे पर मोबाइल फेंका। यह घटना तब हुई जब धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू एकता पदयात्रा में भाग ले रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, झांसी से ओरछा तक जारी इस पदयात्रा के दौरान, फूलों के साथ किसी ने मोबाइल भी फेंका, जो सीधे बाबा के गाल पर लगा। इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर ने कहा, “किसी ने हमें मोबाइल फेंककर मारा, हमें मोबाइल मिल गया है।”
यह पदयात्रा एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी थी। झांसी के देवरी गांव में धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया गया था। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट थीं।
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता और एकता को बढ़ावा देना है। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।