समाचार गढ़ 7 फरवरी 2025 श्रीडूंगरगढ़ – बाबा रामदेवजी महाराज के जागरण का भव्य आयोजन आज, 7 फरवरी 2025 को, मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ में होगा। यह आयोजन मोमासर बास स्थित जोशी हॉस्पिटल के पास, अंजू मनोज पारख (नेता प्रतिपक्ष) के निज निवास पर रखा गया है।
“गूंजे भजन, झूमें भक्त, प्रेम से लहराए केसरिया,
रामापीर के जागरण में बरसेगा भक्ति का दरिया।”
जागरण का शुभारंभ रात 8 बजे से होगा, जिसमें प्रसिद्ध जागरण कलाकार हनुमान कुदाल अपनी प्रस्तुति देंगे।
भक्तिमय संध्या में बाबा रामदेवजी के भक्तगण भक्तिरस का पान करेंगे। आयोजक परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।











