
समाचार गढ़, 14 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को गणपति धर्म कांटे स्थित कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज में समानता की अलख जगाई और दलितों, वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से कमलकिशोर नाई, ओमप्रकाश गुरावा, मनोज पारख (पार्षद प्रतिनिधि), हीरालाल जाट, संजय करनानी, सत्यनारायण जाट, प्रहलाद सुनार, मनोज सुथार, दीपक गौतम, प्रकाश दुसाद, अयूब दमामी, राजेश मंडा, दीनदयाल जाखड़, रमेश बासनिवाल, नंदू प्रजापत, सोहन जाखड़ (रीडी), हरि बासनीवाल, मुकेश प्रजापत (पूर्व पार्षद), कालूराम वाल्मीकि, रामलाल बागड़ी, संदीप मलघट (पूर्व पार्षद), नंदू मलघट, लकी मलघट, विजयराज सेवग, मुनीराम दूसाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

