समाचार-गढ़ 7 सितम्बर 2023 श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के कालुबास कस्बे में गर्मी के मौसम में कई दिनों से ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी आने के कारण नलकूप की मोटर बार बार जल रही थी जिसपर विधायक गिरधारी लाल महिया के निर्देशों पर नया पंप सेट लगा कर वार्ड वासियों को राहत प्रदान की गई है। वार्ड नंबर 2 के मनोनित पार्षद हनुमान मेघवाल द्वारा कालुबास में पेयजल संकट के बारे में क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया गया जिसपर विधायक महिया ने जलदाय विभाग को निर्देश देकर नलकूप में नए पंप सेट एवं अन्य उपकरण लगाने के निर्देश दिए है। वहीं क्षेत्रीय विधायक को अन्य वार्डो में ठेकेदार द्वारा कार्य बंद करने की सुचना भी स्थानीय नागरिकों से प्राप्त हुई जिसपर विधायक महिया ने ठेकेदार के कारण बंद सप्लाई को सुचारु करने के लिए उच्च अधिकारियो को निर्देश दिए है।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…