समाचार गढ़, 1 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र में दीपावली गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गई। क्षेत्र के लोगों ने शाम को 7:15बजे और रात्रि 12बजे सिंहलग्न में माँ लक्ष्मी का पूजन किया और पूरे क्षेत्र में लोगों ने जमकर खरीददारी की। युवाओं ने पटाखे छोड़े और छोटे बच्चों ने फुलझड़ियां छोड़ी।
गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ में कस्बे के विद्वानों व पंडितों द्वारा 1नवम्बर शुक्रवार को दीपावली पूजन का निर्णय लिया गया था परंतु वृद्ध और अनुभवी लोगों ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए अमावस्या और कृष्ण पक्ष में ही दीपावली मनाई। दीपावली का उत्साह गुरुवार को अपने चरम पर रहा और वहीं शुक्रवार को बाजार सुना- सा रहा। जिसके कारण बाजार भी गुरुवार को ही दीपावली थी, यही कहता नजर आया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…