समाचार गढ़, 10 जून, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के पश्चिमी दिशा ताल मैदान के सामने स्थित ओसवाल मुक्ति धाम के शक्तिस्थल की 3 बीघा भूमि को समाज के युवकों द्वारा भूमाफियों से अतिक्रमण मुक्त करवाने के बाद आज इस स्थान की चारदीवारी का शिलान्यास सुबह 7 बजे राजस्थान के गौरव भामाशाह भीखमचन्द-सुशीला पुगलिया ने जैन परम्परा द्वारा किया। पंडित प्रमोद बोथरा, प्रदीप पुगलिया व चमन श्रीमाल ने जैन परम्परा से शिलान्यास करवाया। इस अवसर पर चारदीवारी बनाने वाले भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया ने कहा कि इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने वाले मनोज पारख, भंवरलाल दुगड़, शेखर दुगड़ व कमल झाबक ने समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है। इसका श्रेय इनको जाता है। मुझे चारदीवारी के शिलान्यास मिला अवसर मिला इसके लिए सभी का आभारी हूूं। इस भूमि पर जैन साधु साध्वियों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यहां चारदीवारी, गेट, घरेलु ट्यूबवेल का निर्माण श्री धर्मचन्द्र- भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया जाएगा।इस दौरान रिद्धकरण लूणिया, मालचन्द सिंघी, चौथमल कोठारी, पांचीलाल सिंघी, नरेन्द्र डागा, भीकमचन्द पुगलिया जयुपर, कांतीलाल पुगलिया, महेन्द्र मालू, हड़मान दुगड़ बच्छराज बाफना, राजू हिरावत, मनीष नौलखा, हरीश डागा, अंजू पारख, मधू झाबक, सरला दुगड़, बेबी मालू सहित बड़ी सख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। भंवरलाल दुगड़ ने संस्था की ओर से आभार जताया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…