समाचारगढ़ 19 नवंबर 2024 भरतपुर में आयोजित एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) के कौशल महोत्सव कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने सहभागिता की। उन्होंने कौशल विकास के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से स्वरोजगार और रोजगार के लिए कौशल अर्जित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग) और राजस्थान राज्य मंत्री केके बिश्नोई (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग), ने सरकार की ओर से कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की उपलब्धियां:
13,000 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया।
इनमें से 9,000 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति दी गई।
इस आयोजन ने युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, बल्कि देश की प्रगति में योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कौशल महोत्सव ने यह सिद्ध किया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर युवाओं का भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है। इस प्रकार के आयोजन न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।